ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़अलविदा जुमें में घर में रहकर लोगों ने मांगी देश में अमन चैन की दुआएं

अलविदा जुमें में घर में रहकर लोगों ने मांगी देश में अमन चैन की दुआएं

रमजान माह के अंतिम शुक्रवार यानि अलविदा जुमें को लॉकडाउन रहने से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे है। इस अवसर लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए मस्जिदों...

अलविदा जुमें में घर में रहकर लोगों ने मांगी देश में अमन चैन की दुआएं
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 07 May 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पिलखुवा । रमजान माह के अंतिम शुक्रवार यानि अलविदा जुमें को लॉकडाउन रहने से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे है। इस अवसर लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए मस्जिदों में पांच के करीब व घरों में ही रहकर नमाज अदा कर देश में खुशहाली,अमन चैन की दुआएं मांगी गई है। कारी अखलाक ने बताया कि रमजान माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिसने इस पाक महीने को पाकर अपने गुनाहों की माफी नहीं मांगी उससे बड़ा बदनसीब कोई हो नहीं सकता है। उन्होने बुराईयों को छोड़कर अच्छाई अपनाने के लिए कहा और अपने से बड़ो का आदर करने के और छोटो से इज्जत से बात करने के साथ- साथ अपने मां-बाप की सेवा करने की ताकिद की। ईद के अवसर पर बेटियों को दी जाने वाली ईदी को रस्म बताते हुए इसे इस्लाम से खारिज किया। उन्होने सामाजिक बुराईयों को छोड़ने व ईद से पहले फितरा व जकात को लेकर उसको देने की जानकारी दी। उन्होने कहा कि जिस तरह रमजान माह में बुराईयों से बचे रहे है,उसी तरह से 12माह रहे तो हमेशा बुराईयों से दूर रहेगा। कोराना संक्रमण के चलते अलविदा जुमे को मस्जिदों में काफी कम लोग रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें