हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुग्गी सवार व बैल की मौत
हादसे से परिजन में मचा कोहराम में जुटी फोटो -3, 4 हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित गांव सुल्तानपुर...
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित गांव सुल्तानपुर अंडरपास के पास बैल बुग्गी से जंगल में चारा लेने जा रहा पशुपालक टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में बुग्गी चालक और बैल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला चैनापुरी निवासी इमरान अब्बासी ने बताया कि उसका पिता बब्लू अब्बासी (50 वर्षीय) बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे बैल बुग्गी से पशुओं के लिए चारा लेने गांव सुल्तानपुर स्थित जंगल में जा रहे थे। जैसे ही उनकी बुग्गी एचएच-9 स्थित गांव सुल्तानपुर अंडरपास के पास पहुंची तो यहां टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इस हादसे में करंट लगने से पीड़ित के पिता व बैल की मौके पर ही मौत हो गई। गांव सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पशुपालक की शिनाख्त कर मृतक के परिजन को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन व काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। मृतक के घर में उसकी पत्नी पत्नी जमीला व चार बच्चे हैं। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।