ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की निरस्त परीक्षा का कार्यक्रम जारी

बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की निरस्त परीक्षा का कार्यक्रम जारी

बीटीसी प्रशिक्षण 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की निरस्त परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षाएं 1 नवंबर से शुरु...

बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की निरस्त परीक्षा का कार्यक्रम जारी
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Thu, 18 Oct 2018 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

बीटीसी प्रशिक्षण 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की निरस्त परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। परीक्षाएं 1 नवंबर से शुरु होंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं होने के कारण गत कई दिन से बीटीसी अभ्यर्थी खासे परेशान थे। वह रोजाना डायट के चक्कर काट रहे थे। गत दिनों बीटीसी प्रशिक्षण 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के कारण पूरी परीक्षा ही निरस्त कर दी गई थी। ऐसे में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की बैचेनी बढ़ गई थी और वह रोजाना डायट में परीक्षा के संबंध में जानकारी लेने के लिए चक्कर काट रहे थे। अब निरस्त पूरे सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो चुका है। परीक्षा कार्यक्रम के जारी होते ही स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली। डायट प्राचार्य दिनेश सिंह ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की निरस्त परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो चुका है। परीक्षाएं 1 नवंबर से शुरु होंगी, जो 3 नवंबर तक चलेंगी। स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए परीक्षा कार्यक्रम को डायट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करा दिया गया है। स्टूडेंट्स नोटिस बोर्ड से परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें