प्लॉट से ठेला निकालने गए युवक पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
Hapur News - अधमरी हालत में दबंग युवक को छोड़कर मौके से फरारमौके से फरार चिकित्सक ने गंभीर हालत देखकर मेरठ किया रेफर पिता ने नामजद दबंगों के खिलाफ पुलिस को दी तहरी

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा में मंगलवार की सुबह प्लॉट से ठेला निकालने गए युवक पर दबंगों ने लाठी डंडे और लोहे के सरिया से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के पिता को आता देख दबंग अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल युवक का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। पीड़ित पिता ने पुलिस को नामजद दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
मोहल्ला प्रहलादनगर 20 फुटा रोड निवासी कलवा ने बताया कि सोमवार की रात को बच्चों में विवाद हो गया था। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस से दोनों पक्षों ने आपसी समझौते की बात कही और फैसला कर लिया था। कलवा ने बताया कि सब्जी का ठेला लगाकर बेचता हैं।
मंगलवार की सुबह पुत्र बंटी उर्फ अमन से पड़ोस के प्लॉट से ठेला निकालने को कहा था। इसके बाद पुत्र ठेला निकालने गया तो पहले से मौजूद जाहिद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे और लोहे के सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। पड़ोस के व्यक्ति ने घर आकर सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो पुत्र को अधमरी हालत में छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर दबंग फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर पुत्र को सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा। जहां चिकित्सक ने पुत्र बंटी की हालत गंभीर देख मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया। पिता का आरोप है कि पुत्र की पैर की हड्डी, जबड़ा और दांत टूट गए हैं।
कोट----------
तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।