
दस लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को किया प्रताड़ित
संक्षेप: Hapur News - दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच...
दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह नोएडा निवासी अंकित के साथ 3 मार्च 2025 को किया था। शादी में अपनी हैसियत से अधिक लगभग 40 लाख रुपये का दान दहेज दिया था । शादी के बाद से ही पुत्री के सास, ससुर परेशान करने लगे, कम दहेज लाने का ताना देते थे ।

पुत्री की सास सुनीता व ससुर मुकेश दिल्ली के ही विद्यालय में टीचर है। अंकित एक कम्पनी में मैनेजर है। आरोप लगाया कि पुत्री की सास खाने में बिना कारण कमी निकाल कर बाल खीचती है। ससुर घर की सफाई या खाना देने के तरीके को लेकर गाली गलौच तक करते थे । पुत्री ने अपने पति से बताया कि उसकी पिताश्य की थैली में पत्थरी होने के कारण ऑपरेशन हुआ था ये बात उसके पति ने अपने माता पिता से बताई। इसके बाद आरोपियों ने पुत्री को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।आरोपियों ने कहना शुरु कर दिया कि पुत्री को कैंसर है और बच्चादानी नहीं है और वह मां नहीं बन सकती। यह आरोप लगाते हुए घर से निकालने की धमकी देते हुए अत्याचार बढ़ा दिया। दहेज की मांग शुरु कर दी । आरोपियों पुत्री को 14 अप्रैल को घर से निकाल दिया। पीड़ित ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और कहा कि जब तक दस लाख रुपये नहीं दोगे तब तक तुम्हारी बेटी को नही रखेगे । यदि जबरन पुत्री को भेजोगे तो जान से मार कर अपने बेटे का दूसरा विवाह कर लेंगे। इससे उनकी पुत्री दहशत में है। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




