Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBride Abused and Thrown Out Over Dowry Demands in Hapur

विवाहिता को बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाला

Hapur News - दहेज की मांग पूरी न होने पर किया प्रताड़ितके आदेश पर महिला पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा हापुड़ संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगो

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 10 Sep 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता को बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाला

हापुड़। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने धौलाना थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। एसपी से शिकायत के बाद महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा निवासी मुमताज ने बताया कि वर्ष 2023 में उसका निकाह गाजियाबाद के लोनी निवासी जावेद से हुआ था। निकाह के बाद से ही पति जावेद, ताऊ इमरान, ननदोई जाऊल, ननद शाहिबा, चचिया ससुर साजिद, ताई रजिया , शाहना और मुमताज ने दहेज की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर वह लगातार उसे प्रताड़ित कर बार बार मारपीट करते थे।

जिसके निशान उसके शरीर पर आज भी मौजूद हैं। आरोप है कि 24 अगस्त 2025 को जावेद और उसके परिजन ने बेरहमी से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने छोटे बच्चे के साथ जान बचाकर भागी। इस दौरान वह भूखी-प्यासी सड़कों पर भटकती रही। इसी बीच लोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज ने पीड़िता के भाई को काल कर बताया कि वह घर से लापता है। ससुराल पक्ष के लोग उस पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद परिजन ने उसकी तलाश शुरू की और उसे भूखी-प्यासी हालत में पाया। पीड़िता ने बताया कि जावेद को हाल ही में जमीन का मुआवजा मिला, जिसके बाद वह और घमंडी हो गया। पीड़िता के भाई ने जावेद को रिश्ता बचाने के लिए दो लाख रुपये आरोपियों को दिए थे, लेकिन इसके बावजूद आरोपियों की मांगें बढ़ती गईं। वह इतनी प्रताड़ित हो चुकी है कि अब चलने-फिरने की हालत में भी नहीं है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पक्ष के लोगों ने बार-बार धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने थाना लोनी और हापुड़ के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों जगह से उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। अब एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।