22 सितंबर को सीएम से मिलने की भाकियू, भानू ने जताई इच्छा
भाकियू, भानू के जिलाध्यक्ष पवन हूण व राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मिले। उन्होंने सिभांवली शुगर मिल...

भाकियू, भानू के जिलाध्यक्ष पवन हूण व राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से मिले। उन्होंने सिभांवली शुगर मिल से किसानों का गन्ना भुगतान कराने की मांग को लेकर आगामी 22 सितंबर को मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिलाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष पवन ह्ूण ने कहा कि सिभांवली शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 300 करोड़ रूपये बकाया है, जबकि मिल के पास 80 करोड़ की चीनी का स्टॉक है। 30 करोड़ शासन सब्सिडी से आनी है। 11 करोड़ एथनॉल से प्राप्त होगा। इसके बाद 121 करोड़ रूपये किसानों का बाकी रह जायेगा। इस आंंकड़ेके हिसाब से किसान की बचा बकाया अगले सत्र में चीनी बेचकर ही दिया जा सकता है, जो किसान का उत्पीड़न हैं। राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि आगामी 22 सितंबर को मुख्यमंत्री हापुड़ आ रहे हैं। भाकियू, भानू का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर गन्ने की पेमेंट की मांग करेगा। उन्होंने डीएम से मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिलाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में सिभांवली मिल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र गुर्जर, पवन हूण, राजेंद्र प्रधान, सुबोध कुमार, सियानंद त्यागी, राजबीर भाटी, रूपराम सिंह, विजयपाल सिंह, राधेलाल तयागी, रवि भाटी आादि शामिल रहे।
