ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़मांगों को लेकर बैंकों ने की हड़ताल, 50 करोड़ के कारोबार को लगा फटका

मांगों को लेकर बैंकों ने की हड़ताल, 50 करोड़ के कारोबार को लगा फटका

ऑल इंडिया बैंक इम्लाइज एसोसिएशन एवं बैंक एवं बेफी के आह्वान पर यूपी बैंक इम्लाइज यूनियन के बैनर तले सभी बैंक और कर्मचारियों ने हड़ताल...

मांगों को लेकर बैंकों ने की हड़ताल, 50 करोड़ के कारोबार को लगा फटका
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Wed, 23 Oct 2019 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया बैंक इम्लाइज एसोसिएशन एवं बैंक एवं बेफी के आह्वान पर यूपी बैंक इम्लाइज यूनियन के बैनर तले सभी बैंक और कर्मचारियों ने हड़ताल की। जिसमें किसी प्रकार का कोई लेनदेन न होने से करोड़ो रुपये के कारोबार को फटका लगा। करीब 50 करोड़ रुपये का करोबार प्रभावित रहा। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बुलंदशहर रोड स्थित सिंडिकेट बैंक के सामने प्रदर्शन करते हुए यूनियन के महामंत्री एलआर गुप्ता ने कहा कि यह हड़ताल सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते हैं। बैंको के मर्जर को रोका जाए। इसके अलावा जनविरोधी बैंको के सुधारों को भी रोका जाए। खराब ऋण की वसूली के लिए कठोर कदम उठाए जाए। ग्राहकों को पैनल चार्जेज और सर्विस चार्जेज के नाम पर परेशान न किया जाए। जमा राशियों पर ब्याज दर बढ़ाई जाए। सभी संवर्गो में पर्याप्त भर्ती की जाए।सेवा एवं सेवा सुरक्षा पर हमले बंद किए जाए। सभा को संबोधित करते हुए आरके माहेश्वरी और लोकेश ने बताया कि खराब ऋण चिंता का विषय है। खराब ऋण आज 10 लाख करोड़ से अधिक है। जिसका 80 प्रतिशत बड़े घरानों पर है। जो जानबूझ कर जमा नहीं किया गया है। इसके अलावा सरकार उन पर कठोर कार्रवाई करने के लिए भी तैयार नहीं है। जिससे कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर भी असर पड़ रहा है। बैंक के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं बैंको में लेनदेन न होने के कारण लोगों को मायूस होकर ही लौटना पड़ा। इसके अलावा लेनदेन न होने से करीब 50 करोड़ रुपये का करोबार प्रभावित रहाइस अवसर पर लोकेश कुमार, सतीश धवन, मनोज, दीपक, मूलचंद सैनी, पीके गर्ग, आरएस गुप्ता, अभिषेक मंगल, विकास कुमार, अल्तमश, नरेश कुमार, गौरव, विजय कुमार,रोहित, अनिल, राजवीर सिंह, रोहित शर्मा, शशि, रोहताश, बलराज, जितेंद्र, विनोद, सुशीला, अभिषेक, मुकेश, रामभरोसे, चरण सिंह, कुलदीप, मंगत, दीपचंद आदि लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें