8 दिसंबर को निकलेगी बजरंग दल की शौर्य यात्रा
Hapur News - हापुड़ में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पर बजरंग दल की शौर्य यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष सुधीर ने बताया कि यह यात्रा 8 दिसंबर को शांतिपूर्ण और अनुशासन में निकाली जाएगी। बैठक में कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 1 Dec 2024 11:40 PM
हापुड़, विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय पर बजरंग दल के शौर्य यात्रा के संबंध में रविवार को एक बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष सुधीर ने कहा कि यह यात्रा पूरे भारत वर्ष में आयोजित होती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हापुड़ नगर में यात्रा का आयोजन होगा। जिला सह संयोजक रितिक त्यागी ने कहा कि शौर्य यात्रा शांतिपूर्ण और अनुशासन में निकाली जाएगी। यह यात्रा 8 दिसंबर दिन रविवार को आयोजित होगी। बैठक में विभाग संगठन मंत्री अनुप, जिला संगठन मंत्री शुभम, जिला संयोजक प्रभात चौधरी, नगर अध्यक्ष शरद, रोहन, पंकज, ध्रुव, जतिन, आयुष आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।