Babu Garh Man Assaulted with Sharp Weapon Threatened After Filing Case मुकदमा वापस न लेने पर दी जान से मारने की धमकी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBabu Garh Man Assaulted with Sharp Weapon Threatened After Filing Case

मुकदमा वापस न लेने पर दी जान से मारने की धमकी

Hapur News - मुकदमा वापस न लेने पर दी जान से मारने की धमकी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 8 Oct 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
मुकदमा वापस न लेने पर दी जान से मारने की धमकी

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली में व्यक्ति को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया था। पीड़ित द्वारा मुकदमा दर्ज कराने पर क्षुब्ध होकर आरोपी ने पीड़ित के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली निवासी देवेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 31 अगस्त को गांव निवासी प्रशांत ने उसके ऊपर धारधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। जिसका मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कराने के बाद से आरोपी बार बार पीड़ित को धमकी दे रहा है।

5 अक्टूबर की सुबह को वह मजदूरी करने के लिए जा रहा था। तभी प्रशांत रास्ते में मिला। आरोपी ने पीड़ित को रोक लिया और मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाया। मुकदमा वापस लेने से पीड़ित ने मना किया तो पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए पीड़ित और उसके परिजन को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की धमकी से पीड़ित डरा हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।