ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़प्राधिकरण ने सीईटीपी के मेंटिनेंस का कार्य शुरू किया

प्राधिकरण ने सीईटीपी के मेंटिनेंस का कार्य शुरू किया

पिछले कई दिनों से टेक्सटाइल सेंटर की फैक्ट्रियां बंद रहने से करोड़ों का नुकसान हो चुका है। उद्यमियों और एचपीडीए के बीच सहमति बनने के बाद एसपीवी का...

प्राधिकरण ने सीईटीपी के  मेंटिनेंस का कार्य शुरू किया
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 13 Apr 2021 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पिलखुवा। पिछले कई दिनों से टेक्सटाइल सेंटर की फैक्ट्रियां बंद रहने से करोड़ों का नुकसान हो चुका है। उद्यमियों और एचपीडीए के बीच सहमति बनने के बाद एसपीवी का गठन हो चुका है। एचपीडीए व उद्यमियों के बीच हुई सहमति का कवरिंग एग्रिमेंट महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को भेजा जा चुका है। उसके बावजूद नमामि गंगे से आदेश नहीं आने से फैक्ट्रियां चालू नहीं हो सकी है। सोमवार को प्राधिकरण द्वारा एसटीईपी के टै्रं की सफाई, मोटर आदि सही करके इसकी रिपोर्ट को नमामि गंगे को भेजा जाएगा। जिसके बाद जल्द ही फैक्ट्रियां चालू हो जाएगी। पिलखुवा टेक्सटाइल सेंटर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी चौहान व उपाध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने बताया कि प्राधिकरण और उद्यमियों में सहमति बन चुकी है। एसपीवी का गठन हो चुका है,जिसका राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को सहमति पत्र दिया जा चुका है। फैक्ट्रियां बंद रहने से प्रतिदिन करोड़ो का नुकसान हो रहा है। हालत यह है कि कैमिकल में माल पड़ा है,यदि लेट हुआ तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। वहीं उद्यमियों को प्राधिकरण से राहत मिलने के बाद अब बस नवामी गंगे से फैक्ट्रियां चालू करने के आदेश का इंतजार है। उद्यमियों ने जल्द ही नमामि गंगे से फैक्ट्रियों के चालू करने के आदेश मिल सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें