हापुड़ बस में सवार होकर आ गए थे अटल जी
Hapur News - अटल विहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री नहीं थे, तो संघ के कार्यक्रम में बस से आए थे। एक बार ट्रेन से आए और धोती गंदी होने पर परेशान हो गए। हापुड़ का पापड़ और गुड़ उन्हें बहुत पसंद था। मनोज बाल्मीकि ने...

अटल विहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री नहीं थे तो संघ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस में सवार होकर आए थे। कार्यक्रम के बाद ट्रेन में बैठाकर भेजे थे। जब बच्चे ने धोती कर दी थी गंदी--
बताते हैं कि हापुड़ में कई बार आए थे। एक बार संघ का कार्यक्रम था। जिसमें अटल जी ट्रेन से आ गए थे। एक ही धोती थी। बताया कि एक घर पर गए तो एक बच्चे को गोद में ले लिया था। जिसने सूसू कर दिया तो धोती गंदी हो गई थी।
गुड़ करते थे पसंद--
मनोज बाल्मीकि बताते है कि प्रधानमंत्री रहते हुए और न रहते हुए, कई बार नई दिल्ली कोठी पर मिलने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि अटल जी को हापुड़ का पापड़ और गुड़ बहुत स्वाद लगता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।