Arun Govil Prioritizes Development in Hapur and Meerut Constituencies मेरठ-हापुड़ लोकसभा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता: अरुण गोविल , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsArun Govil Prioritizes Development in Hapur and Meerut Constituencies

मेरठ-हापुड़ लोकसभा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता: अरुण गोविल

Hapur News - मेरठ-हापुड़ लोकसभा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता: अरुण गोविल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 14 Sep 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ-हापुड़ लोकसभा का विकास मेरी पहली प्राथमिकता: अरुण गोविल

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि हापुड़ और मेरठ लोकसभा का विकास करना ही पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं होगी। इसलिए जनता की समस्या का निस्तारण कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। वह रविवार को मेरठ रोड स्थित सिचांई विभाग के गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बोल रहे थे। सांसद अरुण गोविल ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ काम किया जा रहा है। आज भारत देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा हैं, इसपर हम सभी भारतीयों को गर्व होना चाहिए।

नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं, लोगों को रोजगार मिल रहा है। गांवों से लेकर शहरों तक इंफ्रास्टक्चर को मजबूत बनाने का काम किया गया है। वहीं सांसद से रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने समस्या रखते हुए कहा कि रामलीला में कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ है, लेकिन बार बार शिकायत के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने नगर पालिका द्वारा रामलीला में कूड़ा डालने की भी शिकायत की। वहीं नगर पालिका के कुछ सभासद शनिवार को सांसद के पास समस्या लेकर पहुंचे थे। उनका भी निस्तारण सांसद ने रविवार को कराया। इस मौके पर सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री मोहबन सिंह, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, अमित शर्मा आदि शामिल रहे। ------------------------------------------------------------- ईओ से सांसद की सीधी बात, जो हो गया वो हो गया..अब समझ जाओ नगर पालिका के कुछ सभासद शनिवार को सभासद नितिन पराशर के नेतृत्व में सांसद से मिले, उनका आरोप था कि नगर पालिका के अधिकारी विकास कार्यो में किसी तरह की रूचि नहीं ले रहे है, जबकि विकास कार्य कराने में पक्षपात किया जा रहा है। इससे वार्डो में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। जिससे जनता त्रस्त हो रही हैं। ऐसे में सांसद ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा को गेस्ट हाउस बुलाया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी के समक्ष सभासदों से समस्या जानी। इस पर सभासदों ने कहा कि पालिका 50 से 60 करोड़ के कार्य करा चुकी है, लेकिन उनके वार्डो में विकास कार्य कराने पर भेदभाव किया जा रहा है। इस पर सांसद ने ईओ से कहा कि अबतक जो हुआ सो हुआ, अब समझ जाओ। इसलिए बिना पक्षपात के विकास कार्य कराए जाए। इस मौके पर सभासद नितिन पराशर, मोनू बजरंग, संजीव वर्मा, नरेन्द्र कोरी, आदित्य सूद, अनिल वर्मा, अजय कस्तूरी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।