आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विरोध कर मांगा सम्मान
आंगनबाड़ी कार्यत्रियों ने बैठक कर प्रोत्साहन राशि की घोषणा किये जाने पर भड़क गई और विरोध प्रकट कर सम्मान के साथ मानदेय दिये जाने की मांग की गई। ब्लाक...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 17 Sep 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें
आंगनबाड़ी कार्यत्रियों ने बैठक कर प्रोत्साहन राशि की घोषणा किये जाने पर भड़क गई और विरोध प्रकट कर सम्मान के साथ मानदेय दिये जाने की मांग की गई। ब्लाक अध्यक्ष अलका रानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 21 फरवरी 2018 में आंगनबाड़ी का मानदेय 15 सौ रुपये बढ़ाये जाने की घोषणा की थी जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। सरकार वादा कर भूल जाती है। सरकार ने अब प्रोत्साहन राशि की घोषणा कर दी है। अलका रानी, पूनम रानी, दुर्गेश सिद्धू,रेखा, विनीता, प्रेमलता,सुनीता, सुषमा सहित ने बच्चे पालने है जो जुमलों से नहीं मानदेय से पाले जायेंगे। आंगनबाडी का मानदेय सरकार सम्मान के साथ बढ़ाये जाने की मांग की गई।
