Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़AKP PG College Hapur Inaugurates Sports Activity Room and Physical Education Lab

एकेपी पीजी कॉलेज में आन्तरिक क्रीड़ा कक्ष का उद्घाटन

एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में आन्तरिक क्रीड़ा गतिविधि कक्ष और शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रयोगशाला का लोकार्पण हुआ। शतरंज, कैरम, चाइनीज चक्कर और लूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को प्राचार्या...

एकेपी पीजी कॉलेज में आन्तरिक क्रीड़ा कक्ष का उद्घाटन
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 29 Aug 2024 06:00 PM
share Share

एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में आन्तरिक क्रीड़ा गतिविधि कक्ष और शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया। इस दौरान परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के परिप्रेक्ष्य में आन्तरिक क्रीड़ा गतिविधि कक्ष में आन्तरिक क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। क्रीड़ा समिति की सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. सरोजिनी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शतरंज, कैरम, चाइनीज चक्कर एवं लूडो की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने काफी उत्साह से सहभागिता की। शतरंज प्रतियोगिता में तनीषा प्रथम, पूजारानी द्वितीय तथा नन्दिनी तृतीय स्थान पर रहीं। कैरम प्रतियोगिता में अंशु ने प्रथम, कुलसुम ने द्वितीय और अजरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चाइनीज चक्कर की प्रतियोगिता काफी रोचक रही। छात्राओं ने पहले उत्साह पूर्वक सीखा फिर सहभागिता की प्रतियोगिता में जागृति प्रथम स्थान पर रहीं। शिवानी ने दूसरा और सोमिना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए अपने उद्‌बोधन में कहा कि छात्राओं के लिए पढाई के साथ-साथ खेलों में सहभागिता भी आवश्यक है। इस दौरान महाविद्यालय की प्रो.अरुणा शर्मा, प्रो.संगीता अग्रवाल, क्रीड़ा समिति की सदस्याएं डॉ. रुचि त्यागी, डॉ. अलका सिंह, डॉ. मीनू कश्यप, साधना, डॉ.सर्वेश कुमारी, दीपांशी शर्मा मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें