Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Air Pollution Crisis in Hapur AQI Reaches Dangerous Levels Amid Garbage Fires

सड़क किनारे कूड़े के ढेर में आग बनी मुसीबत, एक्यूआई 316 पहुंचा

वायु प्रदूषण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचा हापुड़ का एक्यूआई - नोएडा और गाजियाबाद के बाद सबसे ज्यादा खराब हुई हापुड़ में वायु गुणवत्ता - शहर की

 सड़क किनारे कूड़े के ढेर में आग बनी मुसीबत, एक्यूआई 316 पहुंचा
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 4 Nov 2024 06:58 PM
share Share

जिले में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। एनसीआर के जनपदों में हापुड़ सोमवार को तीसरे स्थान पर पहुंच गया। सोमवार को नोएडा का एक्यूआई 320, गाजियाबाद में 318 और हापुड़ में 316 पर पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को खुली हवा में सांस लेना भी भारी पड़ रहा है। इसका एक प्रमुख कारण सड़कों पर लगातार जल रहा कूड़ा भी है, जो हवा को जहरीला बना रहा है। जिससे वायु प्रदूषण का स्तर खराब होता जा रहा है।

हापुड़ शहर से रोजाना करीब सौ टन कूड़ा निकलता है। इसमें पांच टन कूड़ा मदरसा रोड स्थित एमआरएफ सेंटर में निस्तारण के लिए जाता है, जबकि 95 टन कूड़ा रामपुर रोड स्थित तीन डंपिग ग्राउंड में डाला जाता था। लेकिन डंपिग ग्राउंड भर जाने के कारण अब यह कूड़ा सड़क किनारे व कुछ स्थानों पर गड्डा कर डंप किया जाता है। इस कूड़े में आम लोग या फिर कबाड़ी आग लगा देते है। जिससे दिनभर कूड़ा वाले स्थानों से धुंआ उठता रहता है, जो वायु प्रदूषण का कारण बन रहा है। लेकिन पालिका के अधिकारी इन सबसे अंजान बने बैठे है।

उनका कहना है कि पालिका के पास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट नहीं है। शासन से प्लांट लगाने के लिए जो बजट मिला है, वह अभी तक खर्च नहीं हो पाया है, जिसका कारण सरकारी भूमि न मिल पाना है। ऐसे में कूड़े को इधर-उधर डालकर निस्तारित किया जा रहा है। अब इन स्थानों पर कूड़े में रोजाना आग लगाई जा रही है, जिससे शहर में धुंए का गुब्बार नजर आता है। लेकिन अधिकारी न तो इनपर कोई कार्यवाही करते है और न ही कूड़े की आग बुझाई जाती है। जबकि अफसर यह कहकर पल्ला झाड़ लेते है कि रात के समय कूड़े में आग लगाई जाती है जो पूरे दिन जलता रहता है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों को दूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

------------------------------------

इन स्थानों पर रोजाना लगाई जाती है कूड़े में आग

शहर के बुलंदशहर रोड स्थित सड़क किनारे, आईएमआईटी से चितौली जाने वाले मार्ग किनारे, चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलिज स्थित खाली पड़ा मैदान, कोटला स्थित डंपिग ग्राउंड और शिवगढ़ी स्थित डंपिग ग्राउंड में रोजाना कूड़े में आग लगाई जाती है। जिसकी खैर खबर लेने के लिए किसी भी विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचता है। इस कारण दिनभर कूड़े से जहरीला धुंआ उठता रहता है।

-------------------------------------

पालिका के पास नहीं है नियंत्रण के कोई उपाय

नगर पालिका के पास कूड़ा निस्तारण के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट नहीं है, इसलिए 95 टन कूड़े को सड़क किनारे स्थित डंपिग ग्राउंड में डाला जाता है। जहां लोग कूड़े में आग लगा देते है और वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। हालांकि पालिका द्वारा रामपुर रोड पर दो एमआरएस सेंटर बनाए जा रहे है लेकिन यहां भी कुल दस टन कूड़े का ही निस्तारण होगा। 85 टन कूड़ा फिर भी शहर की सड़कों पर डाला जाएगा।

-----------------------------------------

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए भूमि मिलने पर होगा निस्तारण

शासन ने करीब छह साल पहले नगर पालिका को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाने के लिए छह करोड़ का बजट जारी किया था। इस बजट से 2.5 हेक्टेयर सरकारी भूमि में प्लांट का निर्माण कराया जाना था, लेकिन प्रशासन को शहर की दस किलोमीटर परिधि में कोई भी सरकारी भूमि नहीं मिली है, जिस कारण सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का सपना अधर में अटका पड़ा है। अगर शहर में इसका निर्माण हो जाए तो काफी हद तक लोगों को राहत मिल सकती है।

----------------------------------------

बोले चीफ:

नगर पालिका के पास कूड़ा निस्तारण के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, ऐसे में कूड़े को गड्डा बनाकर वहां डंप किया जा रहा है। अगर यहां कोई कूड़ा जलाता है तो उसकी जांच कराई जाएगी। किसी भी हाल में कूड़ा नहीं जलने दिया जाएगा।

आवेश कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षण, नपा

---------------------------------------------

एनसीआर के जनपदों में सोमवार को एक्यूआई का स्तर:

नोएडा: 320

गाजियाबाद: 318

हापुड़: 316

बुलंदशहर: 257

मेरठ: 256

मुजफ्फरनगर: 161

-----------------------------------------------

यह है 24 घंटे की रिपोर्ट---

कण------मात्रा---------------

सीओ-------49.0----68.0---100.0

एन ओ 2---1.0-------23.0----51.0

एसओ 2------35-----45.0----62.0

एनएच 3----1.0-------2.0-----2.0

पीएम 2.5-------133.0-----316.0-----394.0

पीएम 10--------131.0----233.0------344.0

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें