ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़सूचना के बाद नाकाबंदी कर चैकिंग में पकड़े जा सकते थे एएसआई के हत्यारें

सूचना के बाद नाकाबंदी कर चैकिंग में पकड़े जा सकते थे एएसआई के हत्यारें

लूट और हत्या के मामले में कितनी संजीदा है हापुड़ पुलिस इसकी बानगी कोतवाली नगर की पुलिस की कार्यप्रणाली से देखने को मिल रही...

लूट और हत्या के मामले में कितनी संजीदा है हापुड़ पुलिस इसकी बानगी कोतवाली नगर की पुलिस की कार्यप्रणाली से देखने को मिल रही...
1/ 3लूट और हत्या के मामले में कितनी संजीदा है हापुड़ पुलिस इसकी बानगी कोतवाली नगर की पुलिस की कार्यप्रणाली से देखने को मिल रही...
लूट और हत्या के मामले में कितनी संजीदा है हापुड़ पुलिस इसकी बानगी कोतवाली नगर की पुलिस की कार्यप्रणाली से देखने को मिल रही...
2/ 3लूट और हत्या के मामले में कितनी संजीदा है हापुड़ पुलिस इसकी बानगी कोतवाली नगर की पुलिस की कार्यप्रणाली से देखने को मिल रही...
लूट और हत्या के मामले में कितनी संजीदा है हापुड़ पुलिस इसकी बानगी कोतवाली नगर की पुलिस की कार्यप्रणाली से देखने को मिल रही...
3/ 3लूट और हत्या के मामले में कितनी संजीदा है हापुड़ पुलिस इसकी बानगी कोतवाली नगर की पुलिस की कार्यप्रणाली से देखने को मिल रही...
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 26 May 2018 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

लूट और हत्या के मामले में कितनी संजीदा है हापुड़ पुलिस इसकी बानगी कोतवाली नगर की पुलिस की कार्यप्रणाली से देखने को मिल रही है। लूट के विरोध में एक दरोगा को गोली मारने की सूचना मीडिया से लेकर ग्राम प्रधान और आसपास तक जा पहुंची, जबकि कोतवाली पुलिस की लैपर्ड़ सूचना के बाद सड़क पर चक्कर लगाकर वापस आ गई।पांच गांवों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए मोदीनगर रोड पर पुलिस चौकी बनाई गई है जिसमें एक इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। एक सप्ताह से काली स्प्लेंडर पर सवार तीन बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट की घटनाओं के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर बल्कि अपराध को रोकने का प्रयास तक नहीं किया। दो बजकर 6 मिनट पर एएसआई दिल्ली पुलिस सुधीर त्यागी हापुड़ से अपनी बाइक पर बेटी तथा पत्नी को बैठाकर गांव के लिए रवाना हो गए। करीब 220 बजे बाइक विवेकानंद स्कूल के पास से जाने वाले रास्ते से होकर कच्चे रास्ते पर आगे बढ़ गई। जहां पर पहले से ही घात लगाए तीन बदमाशों ने बाइक से बेटी और पत्नी को धक्का देकर नीचे गिराया और हथियारों से दहशत में लेना शुरू कर दिया। नीचे पर पड़ी बेटी और पत्नी से एक बदमाश कुंडल लूटने की कोशिश कर रहा था जबकि दो बदमाशों ने एएसआई को गनप्वाइंट पर ले लिया। पांच मिनट के खेल में एएसआई के पेट में गोली मार दी गई। 10 मिनट में सूचना गांव तक मोबाइल से पहुंच गई जबकि बदमाश वहां से भाग निकले। गांव से प्रधान द्वारा पुलिस को फोन पर जानाकारी के अलावा हापुड़ से कोतवाली प्रभारी को फोन कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी के फोन पर लैपर्ड विवेकानंद स्कूल के सामने तक गई और वापस लौटकर कोतवाली प्रभारी को संतुष्ट कर दिया कि कोई गोली मारने की सूचना नहीं है। परंतु अगर सूचना पर पुलिस गांव के पास उस रास्ते को जाने की कोशिश करती अथवा सूचना पर नाकेबंदी के लिए गाजियाबाद तथा अन्य थानों की पुलिस के लिए कंट्रोल रुम पर सूचना देती तो शायद बदमाश पकड़े जा सकते थे। लेकिन जब तक एएसआई नर्सिंग होम में आकर मृत घोषित कर दिए गए तब तक पुलिस केवल सूचना की जानकारी लेने के प्रयास में जुटी रही। जबकि नर्सिंग होम से सीधे गांव के लिए रवाना हो गई।इस रास्ते पर तेज बाइक चलाना चैलेंज--मोदीनगर रोड से जाने वाले कच्चे रास्ते पर बने गड्ढों पर तेज बाइक चलाना दुर्घटना कर देता है। जबकि गांव तथा मोदीनगर रोड की दूरी घटनास्थल से बराबर थी। जंगल में रास्ते के किनारे एक ट्यूबवेल पर तीनों बदमाश बैठे थे, जिन्होंने बाइक की आवाज सुनी और रास्ते पर आकर धक्का देकर घटना को अंजाम दे दिया। तपती दोपहरी पर केवल पास के खेत में दो युवक काम कर रहे थे जबकि जंगल खाली दिखाई दे रहा था। गोली मारने के बाद पीड़ितों के अनुसार बदमाश मोदीनगर रोड की तरफ दौड़े जिनको रोड तक पहुंचने में करीब 10 मिनट लगे होंगे। जबकि इस दौरान गांव में सूचना पहुंच गई थी।एसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि वर्क आउट करने के लिए पुलिस की टीमे लगी हुई है जबकि लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें