पठान फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग, पुलिस की होगी डिमांड
हापुड़। शाहरुख खान की पठान फिल्म को लेकर हापुड़ में सिनेमा संचालक सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मांगने के लिए प्लान बना रहे हैं। 25 जनवरी को हापुड़ के...

हापुड़। शाहरुख खान की पठान फिल्म को लेकर हापुड़ में सिनेमा संचालक सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मांगने के लिए प्लान बना रहे हैं। 25 जनवरी को हापुड़ के मल्टीप्लेक्स में फिल्म चालू हो जाएगी। जिसको लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लेकिन संचालक सुरक्षा को लेकर दहशत में है।
पठान फिल्म रिलीज होने जा रही है। जिसको 25 जनवरी को हापुड़ तथा पिलखुवा के मल्टीप्लेक्स में चालू किया जा रहा है। 25 जनवरी को फिल्म लगने से पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। हापुड़ के मॉल प्रबंधक गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 25 जनवरी से पांच शो चलेंगे। इसके अलावा पिलखुवा में भी 25 जनवरी से शो चालू कर दिए जाएंगे। गुरप्रीत सिंह ने बताया कि रविवार को एसपी को पत्र देकर पठान फिल्म को लेकर सुरक्षा हेतु पुलिस बल की डिमांड की जाएगी। वहीं एएसपी मुकेश मिश्र का कहना है कि जनपद में हापुड़ तथा पिलखुवा में 25 जनवरी से फिल्म का शो शुरू हो रहे हैं। दोनों सिनेमाओं में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
