नाव संचालन से जुड़े नियमों का होगा सख्ती से पालन, अतिक्रमण पर नाराजगी जताई
Hapur News - -लाइसैंस के बिना चलने वाली नाव होंगी सीज नाव होंगी सीज -गंगा किनारे हो रहे अतिक्रमण पर एडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई -नाव खड़े होने को चिन्हित स्टैंड पर
नाव खड़ी करने को चिन्हित किए गए स्टैंडों पर तीर्थ पुरोहितों की आपत्ति आने पर पहुंचे एडीएम ने गंगा किनारे हो रहे अतिक्रमण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए नियमों की अनदेखी करने वाली नावों को सीज कराने की चेतावनी दी। डूबने की रोकथाम को सिंचाई विभाग द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले के दौरान सिंचाई विभाग ने करीब ढाई करोड़ की लागत से जैरी बैरिकेडिंग लगवाई थी। जिसके बाद स्थान संकरा होने के साथ ही किनारे पर नावों की भरमार रोकने को स्थानीय प्रशासन ने दो जगह नाव खड़ी करने को स्टैंड बनवाने को स्थान नियत किया था। रिंकू शुक्ला ने अपने घाट का स्थान बेहद सिमटने से गंगा में डुबकी लगाने वालों को भारी दिक्कत होने की बात कहते हुए कड़ा विरोध किया गया। जिसको लेकर शनिवार को एडीएम संदीप कुमार सिंह और एसडीएम साक्षी शर्मा पालिका ईओ मुक्ता सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने रिंकू शुक्ला समेत तीर्थ पुरोहितों से वार्ता कर उनकी समस्या सुनीं। रिंकू शुक्ला के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने अपने घाटों के सामने नहाने वालों के लिए उपयुक्त स्थान दिलाने की मांग रखी। जिस पर एडीएम ने सभी तीर्थ पुरोहितों को इसके लिए राजी करने की बात कह दी। परंतु तीर्थ पुरोहित इस प्रस्ताव पर संतुष्ट नहीं हो पाए। एडीएम ने किनारे पर नावों की भरमार होने से डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होने का हवाला देकर लाइसैंस के बिना चल रहीं नावों को सीज कराने की चेतावनी दी। उन्होंने बड़े ही व्यंगात्मक लहजे में कहा कि किनारे पर हो रहे अतिक्रमण से गंगानगरी की शान में भी बट्टा लग रहा है, इसलिए अतिक्रमण को पूरी सख्ती के साथ हटवाने की कार्रवाई की जाएगी। देवीप्रसाद गौड़, विनोद शर्मा, दीपक गौड़, मनोज शर्मा, हेमंत गौड़, अमन शर्मा, बबली शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।