ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़पटेल की जयंती पर एकता और अखंडता की एडीएम ने दिलाई शपथ

पटेल की जयंती पर एकता और अखंडता की एडीएम ने दिलाई शपथ

जिला मुख्यालय पर शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल

पटेल की जयंती पर एकता और अखंडता की एडीएम ने दिलाई शपथ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sun, 01 Nov 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय पर शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता व अंखडता के रूप में मनाया। एडीएम ने पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका व्याख्यान कर अधिकारियों व कर्मचारियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल लौह परूष के नाम से विख्यात थे। वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ थें। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया और स्वतंत्रता के लिये देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्ग दर्षन किया। भारत और अन्य जगहों पर उन्हें हिन्दी, उर्दू व फारसी में सरदार कहा जाता था। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृहमंत्री के रूप में कार्य किया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट मे कार्यरत उप जिलाधिकारी धौलाना के अर्दली सतीश शर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर, उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर डिप्टी कलक्टर पंकज सक्सैना, शिवकांत बाबू, नेपाल सिंह, राहुल कुमार, मुकेश आदि शामिल रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े