ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़नकली देशी शराब की तीस पेटी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,एक फरार

नकली देशी शराब की तीस पेटी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,एक फरार

पंचायती चुनाव में बांटी जाने वाली नकली देशी शराब के साथ एक आरोपी को 30पेटी नकली शराब(स्वनिर्मित ) एक ईको वैन फर्जी न.प्लेट व दो किलो यूरिया व ...

नकली देशी शराब की तीस पेटी के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,एक फरार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 27 Apr 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पिलखुवा। पंचायती चुनाव में बांटी जाने वाली नकली देशी शराब के साथ एक आरोपी को 30पेटी नकली शराब(स्वनिर्मित ) एक ईको वैन फर्जी न.प्लेट व दो किलो यूरिया व 31120रुपये बरामद किए है। जबकि इसका एक साथी फरार है। कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम प्रथम ने सूचना पर रिलायंस रोड पर पंचायत चुनाव में बंटने जा रही 30पेटी नकली शराब,करीब दो किलो यूरिया व 31120 रुपये की नगदी फर्जी न.प्लेट लगी ईको कार के साथ एक तस्कर उमेश उर्फ सोनू निवासी कृष्णपाल निवासी छिजारसी को गिरफ्तार किया है। बराम शराब पर लगे लेवल लगे रैपर फर्जी पाये गए। पूछताछ में बताया कि उक्त शराब राजेश यादव निवासी बम्हैटा थाना कविनगर गाजियाबाद जो आपको देखकर भाग गया है। नकली शराब को पंचायत चुनाव में बांटने जा रहे थे,कहां बनती है,कहां से आती है,राजेश यादव को ही पता है। कोतवाली प्रभारी का का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई कर चालान किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें