628 परीक्षार्थियों ने दी विवि की परीक्षा
-एसएसवी पीजी कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराई परीक्षाका पालन करते हुए कराई परीक्षा -31 परीक्षार्थी पेपर में रहे गैरहाजिर हापुड़। संवाददाता सीसीएसयू की स्नातक, स्नातकोत्तर फाइनल ईयर...

सीसीएसयू की स्नातक, स्नातकोत्तर फाइनल ईयर कक्षाओं की परीक्षाएं जारी हैं। शनिवार को शहर के एसएसवी पीजी कॉलेज में दो पालियों में 628 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। जबकि 31 परीक्षार्थियों ने पेपर छोड़ दिया। परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराई गई। महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉ सुशील सिद्धू ने बताया कि दोपहर और शाम की पाली में बीए, एमकॉम, एमए सहित अन्य कक्षाओं के 628 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। जबकि 31 परीक्षार्थी पेपर में गैरहाजिर रहे हैं। परीक्षा में सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, ईस्ट वेस्ट एजुकेशन कॉलेज, एसएसवी पीजी कॉलेज,महाराजा अग्रसेन कॉलेज, आईएमआईआरसी कॉलेज, दयावती कॉलेज ऑफ लॉ और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इनफार्मेशन कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई थी। इसके बाद परीक्षा कक्ष में एंट्री दी गई थी। परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराई जा रही हैं।