ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़अस्पतालों में 5154 लोगों को लगा कोरोना का टीका

अस्पतालों में 5154 लोगों को लगा कोरोना का टीका

जनपद में बृहस्पतिवार को वैक्सीन की कमी के कारण कलस्टर क्षेत्रों में टीकाकरण बंद रहा। वहीं अस्पतालों में रोज की तरह टीकाकरण चालू रहा। सरकारी...

अस्पतालों में 5154 लोगों को लगा कोरोना का टीका
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 17 Sep 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में बृहस्पतिवार को वैक्सीन की कमी के कारण कलस्टर क्षेत्रों में टीकाकरण बंद रहा। वहीं अस्पतालों में रोज की तरह टीकाकरण चालू रहा। सरकारी अस्पतालों में 5154 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए। टीकाकरण में युवाओं और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।

पांचवें चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लग रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लग चुके हैं। बृहस्पतिवार को सरकारी अस्पतालों में लोगों को टीके लगे। कलस्टर में टीकाकरण बंद रहा। टीकाकरण बूथों पर 5154 लोगों को टीके लगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को अस्पतालों में टीके लगाये गए हैं। वैक्सीन की कमी के कारण बृहस्पतिवार को कलस्टर क्षेत्रों में टीकाकरण नहीं चलाया गया। अस्पतालों में रोज की तरह टीकाकरण हुआ है। कलस्टर क्षेत्रों में ऑन द स्पॉट पंजीकरण के बाद टीकाकरण की सुविधा मिल रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े