ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़जनपद में पहुंचे 4 प्रवासी मजदूर, किया क्वॉरेंटाइन

जनपद में पहुंचे 4 प्रवासी मजदूर, किया क्वॉरेंटाइन

-अगले 14 दिन तक रहेंगे क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती

जनपद में पहुंचे 4 प्रवासी मजदूर,  किया क्वॉरेंटाइन
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 25 Apr 2020 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद हापुड़ में शनिवार देर शाम 4 प्रवासी मजदूर पहुंचे। जिनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच कराने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया। ये चारों मजदूर अब अगले 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती रहेंगे। वहीं बस को भी सैनिटाइज कर रवाना किया गया।

शासन के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों को घर भेजा जा रहा है। शनिवार देर शाम हापुड़ के चार मजदूरों को लेकर रोडवेज बस पहुंची। हापुड़ एआरएम द्वारा इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चारों मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में चारों स्वस्थ मिले। इसके बाद चारों को अगले 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया।

हापुड़ डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि रोडवेज बस द्वारा जनपद में 4 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं। जिनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई है। इन्हें क्वॉरेंटाइन भी किया गया है। बस को डिपो अड्डे पर सैनिटाइज कर भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें