ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी समेत 39 संक्रमित मरीज मिले, हड़कंप

पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी समेत 39 संक्रमित मरीज मिले, हड़कंप

जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी समेत 39 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 80 पुराने पॉजिटिव मरीज...

पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी समेत 39 संक्रमित मरीज मिले, हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Tue, 25 Jan 2022 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पुलिसकर्मी, बैंक कर्मचारी समेत 39 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 80 पुराने पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जनपद में कोरोना के 902 एक्टिव केस हैं।

जनपद में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। रोज संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। बीते रविवार को जनपद में 210 संक्रमित मरीज मिले थे। अब सोमवार को जनपद में 39 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें बैंक कर्मचारी, पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। नए पॉजिटिव मरीज अठसैनी, दोतई, बहादुरगढ़, रजनीविहार, नंदपुर, धौलाना, निजामपुर, सिवाया, बाबूगढ़, श्रीनगर, आवास विकास कॉलोनी, दत्तियाना, ज्ञानलोक, धौलाना के निवासी हैं। 39 नए मरीजों के मिलने के साथ सोमवार को 80 पुराने मरीज स्वस्थ भी हो गए। जनपद में 902 एक्टिव केस हो गए हैं। सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि 39 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 80 पुराने मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना को लेकर हमें सचेत रहने की जरूरत है। मॉस्क का इस्तेमाल करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें