ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़जनपद में 16433 लोगों को लगे टीके

जनपद में 16433 लोगों को लगे टीके

जनपद में मंगलवार को सरकारी अस्पतालों और कलस्टर क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चला। जिसमें 16433 लोगों को कोरोना से रोकथाम के लिए टीके लगाये गए।...

जनपद में 16433 लोगों को लगे टीके
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Wed, 19 Jan 2022 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में मंगलवार को सरकारी अस्पतालों और कलस्टर क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चला। जिसमें 16433 लोगों को कोरोना से रोकथाम के लिए टीके लगाये गए। स्वास्थ्य और फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगाई गई।

पांचवें चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लग रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लग चुके हैं। बीते तीन जनवरी से जिले में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। इसी कड़ी में मंगलवार को जिले में टीकाकरण अभियान चलाया गया। यहां 16433 लोगों को कोरोना से रोकथाम के लिए टीके लगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कलस्टर एवं सरकारी अस्पतालों में कोरोना से रोकथाम के लिए रोज टीके लग रहे हैं। स्कूलों में भी टीकाकरण बूथ बनाकर स्टूडेंट्स को टीके लगाये जा रहे हैं। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को टीके जरूर लगवाने चाहिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें