ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़138 फरियादी मे लगाई समाधान दिवस में गुहार, 15 शिकायतों का ही हुआ मौके पर निस्तारण

138 फरियादी मे लगाई समाधान दिवस में गुहार, 15 शिकायतों का ही हुआ मौके पर निस्तारण

जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
1/ 2जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
2/ 2जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Wed, 17 Oct 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों तहसीलों में 138 फरियादियों ने अपनी अपनी फरियाद को अधिकारियों के समक्ष रखा। लेकिन मौके पर अधिकारियों द्वारा केवल 15 शिकायतो का ही निस्तारण किया गया। जबकि 123 फरियादियों को शिकायतो का निस्तारण नहीं होने पर मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। जिलाअधिकारी अदिति सिंह की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 63 शिकायकर्ता अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिनमें केवल छह शिकायतो का ही मौके पर निस्तारण हो सका। जबकि लंबित शिकायतों को लेकर डीएम अदिति सिंह ने संबधित विभाग के अधिकारियों को जल्द शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायत नगरपालिका की पहुंची। वहीं धौलाना तहसील में एडीएम जयनाथ यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आोजन किया गया। जिसमें 47 शिकायतें दर्ज हुई, जबकि 6 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है। वहीं गढ़मुक्तेश्वर तहसील में एसडीएम ज्योति राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां 28 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें केवल 3 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। डीएम अदिति सिंह ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। जो जनता की शिकायतों से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। समस्त अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज होने वाली शिकायतों के संबंध में तत्परता दिखाते हुए गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाही सुनश्चिति करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों को संपूर्ण समाधान दिवस में जनता के द्वारा दर्ज कराई गई हैं, सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर उनका निस्तारण किया जाये। जबकि निस्तारण की रिपोर्ट तहसील में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निस्तारण रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर सभी अधिकारियों के द्वारा कराए जाएं ताकि शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट हो सके। इस मौके पर एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ दीपा रंजन, एसडीएम सदर सत्यपाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर मोजूद थे। सरकारी जमीन को जोतकर चक में मिलाने की डीएम से की शिकायत----थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय के लोगों ने मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर सरकारी भूमि को जोतकर खेत में मिलाने की डीएम से शिकायत की है। साथ ही शासनादेश का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की मांग की है। तगसराय निवासी मुकेश कुमार त्यागी ने बताया कि ग्राम मंसुरपुर में खसरा संख्या 62, 65, 75 को मोहल्ले के ही सुभाष पुत्र श्यौराज पर सरकारी नाली को जोतकर भूमि में मिला ली गई है। उन्होंने बताया कि नाली को 4 सितंबर को शासनादेश जारी हुए थे। जिसके बाद 17 सितंबर को नाली को खुलवा दिया गया था, लेकिन इसे बाद नाली को पुन: जोतकर अपने चक में मिला ली गई है। इसकी शिकायत 9 सितंबर को एसडीएम को भी की थी। लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम को पत्र देकर जांच कर कार्रवाई कराने की मांग की है। शिकायत करने वालों में मुकेश कुमार, मंयक त्यागी, हिमांशु त्यागी, ज्ञानेन्द्र त्यागी मौजूद थे। न्याय के लिए गले में तख्ती डालकर समाधान दिवस में पहुंचा दिव्यांग----दंबगों के खिलाफ संपूर्ण समाधान दिवस में न्याय के लिए गले में तख्ती डालकर अनोखा तरीके से पहुंचा। दिव्यांग संपूर्ण समाधान दिवस में गले में तख्ती लगाकर घुमता रहा। दिव्यांग ने दंबगों पर सार्वजनिक स्थल पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें