ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरपेंटिंग में युवराज, नैंसी व शिल्पी ने बाजी मारी

पेंटिंग में युवराज, नैंसी व शिल्पी ने बाजी मारी

फसल अवशेष न जलाने को लेकर रचनात्मक जनजागरण अभियान के तहत स्थानीय जीआरवी इण्टर कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मक क्षमता...

पेंटिंग में युवराज, नैंसी व शिल्पी ने बाजी मारी
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरMon, 01 Oct 2018 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

फसल अवशेष न जलाने को लेकर रचनात्मक जनजागरण अभियान के तहत स्थानीय जीआरवी इण्टर कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मक क्षमता का परिचय दिया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में जीआरवी इण्टर कॉलेज, बीएनवी इण्टर कॉलेज, मां शारदा बालिका विद्यालय, क्राइस्ट कानवेंट स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, सुमन भारती विद्यालय व पं.दीनदयाल इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अवशेष जलाए जाने से खेतों में होने वाले नुकसान विषय पर पेंटिंग बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। क्राइस्ट कानवेंट स्कूल का छात्र युवराज प्रथम, जीआरवी की नैंसी सोनी द्वितीय तथा मां शारदा बालिका विद्यालय की शिल्पी तृतीय रहीं। आयोजन समिति के नोडल अधिकारी जीआरवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरीमोहन चंसौरिया ने बताया कि तीनों प्रतिभागियों को क्रमश: दस हजार, साढे़ सात हजार व पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मण्डल में विजय द्विवेदी व सैय्यद शाहिद अली रहे। एसडीएम की अध्यक्षता में प्रतिनिधि स्वरूप तहसीलदार रामानुज शुक्ला, भूमि संरक्षण अधिकारी एके यादव आदि ने उपयोगी जानकारियां दीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें