Youth Dies from Fever En Route to Hospital Authorities Take Action ईएमओ, चीफ फार्मासिस्ट सहित पांच का वेतन रोका, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsYouth Dies from Fever En Route to Hospital Authorities Take Action

ईएमओ, चीफ फार्मासिस्ट सहित पांच का वेतन रोका

Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। दिल्ली में रहते हुए बुखार की चपेट में आए एक युवक की

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 3 Sep 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
ईएमओ, चीफ फार्मासिस्ट सहित पांच का वेतन रोका

हमीरपुर, संवाददाता। दिल्ली में रहते हुए बुखार की चपेट में आए एक युवक की इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने चेकअप के बाद युवक की मौत की पुष्टि कर दी। एंबुलेंस के अभाव में प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे परिजन शव को शव वाहन न मिलने पर टेम्पो में लादकर अपने गांव को लेकर रवाना हो गए। इस मामले की खबरें जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई, डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएमएस को कार्रवाई के निर्देश दिए। देर शाम सीएमएस ने ईएमओ, चीफ फार्मासिस्ट सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए सितंबर माह का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए।

मामला पड़ोसी जनपद जालौन के थाना कदौरा के चंदरसी गांव का है। गांव निवासी स्वामीदीन का 40 वर्षीय पुत्र रामसेवक दिल्ली में फैक्ट्री में काम करता है। दिल्ली में रहते हुए उसे कई दिनों से बुखार आ रहा था। मामा लल्लू ने बताया कि कल ही रामसेवक दिल्ली से गांव लौटा था। मंगलवार की सुबह उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन रास्ते की खराबी की वजह से उसे लेकर प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में रामसेवक की मौत के बाद उसके शव को गांव ले जाने को लेकर परिजन फिर से दौड़-भाग करने लगे। लेकिन यहां से भी शव वाहन की कोई व्यवस्था नहीं हुई। जिसके चलते मजबूरी में परिजन शव को टेम्पो में रखकर गांव को रवाना हो गए। मामा ने बताया कि रामसेवक अपने पीछे चार बच्चों को बिलखता छोड़ गया है। इस पूरे प्रकरण की खबर सोशल मीडिया में भी वायरल होने लगी। जिसके बाद डीएम घनश्याम मीणा ने सीएमएस से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। देर रात सीएमएस ने इस प्रकरण में ईएमओ डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, चीफ फार्मासिस्ट स्नेहलता, स्टाफ नर्स धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र, अंकित (ओटी) से स्पष्टीकरण मांगने के साथ माह सितंबर का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।