कंपोजिट विद्यालय बना अराजकतत्वों का अड्डा
हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा तहसील की दो समस्याओं को लेकर जिला यूथ कांग्रेस कमेटी ने
हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा तहसील की दो समस्याओं को लेकर जिला यूथ कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया। जिसमें सीएचसी को मिले बेड़ों को उपयोग में लाने के साथ ही कंपोजिट विद्यालय कांशीराम कालोनी से अराजकतत्वों को हटवाये जाने की मांग की।
जिला यूथ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विवेक चंद्र के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि मौदहा तहसील के छिमौली मार्ग में 15 वर्ष पूर्व कांशीराम कालोनी कंपोजिट विद्यालय बना कर कक्षाएं संचालित की गईं थीं। किन्तु वर्तमान में यह विद्यालय विद्यालय जुआडियों व शराबियों का अड्डा बन चुका है। यूथ कांग्रेस कमेटी जिसकी शिकायत लगभग 7 सालों से लगातार कर रही। नगर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मरीजों की संख्या को देखते हुए 20 अतिरिक्त बेडो की व्यवस्था की गई थी। जिन्हे सीएचसी प्रभारी द्वारा उपयोग में नहीं लाया गया। जिसके चलते एक-एक बेड में दो-दो मरीज लिटाये जाते हैं। डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देते समय अंकुश गुप्ता, सत्यम सिंह, सलमान खान आदि कार्यकत्र्ता मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।