हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
सट्टे व जुए में लम्बी रकम हार जाने के बाद कर्ज में लदे युवक से कर्जा देने वालों तगादा करने लगो तो युवक ने जमकर शराब पी और परिजनों को फोन कर जहरीला पदार्थ खा लेने की बात बताई। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिये सीएचसी ले गए।
नगर के मोहल्ला फरसौलियाना निवासी टिल्लू (35) पुत्र सुरेश गुप्ता ने सोमवार की दोपहर को ठेके में पहुंचकर जमकर शराब पी और उसने परिजनों को फोन कर बताया है कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और वह आनन फानन मौके पर पहुंचे जहां पर टिल्लू नशे में धुत बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। परिजन उसे तत्काल इलाज को लिए सीएचसी ले गए। जहां पर उसका उपचार किया गया। सीएचसी के चिकित्सक ने बताया है कि शराब के नशे में टिल्लू कभी सल्फास की गोली, कभी नींद की गोली और कभी चुहा मार दबा खाने की बात कह रहा है। इलाज के उपरान्त अब टिल्लू की हालत में सुधार है। वहीं परिजनों ने बताया है कि टिल्लू सट्टा व जुआ खेलने का आदी है। बीते दो तीन दिन पूर्व टिल्लू लाखों रुपए सट्टा व जुए में हार गया था। टिल्लू ने जुआ व सट्टा खेलने के लिए दबंग संचालकों से लाखों रुपए उधार लिए थे। जब वह रुपया वापस करने के लिए दबाव बनाने लगे। जिससे परेशान टिल्लू ने ठेके में जाकर शराब पी और वहीं पर जहरीला पदार्थ खा लिया।