ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरकार्य व्यवहार व अच्छा प्रचार करके टीम भावना से कार्य करें

कार्य व्यवहार व अच्छा प्रचार करके टीम भावना से कार्य करें

नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में वर्ष भर की कार्य योजना (सम्भाग स्तरीय) बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश निरीक्षक आत्मानन्द सिंह रहें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमे अपने विद्यालयो की...

कार्य व्यवहार व अच्छा प्रचार करके टीम भावना से कार्य करें
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरTue, 25 Jun 2019 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में वर्ष भर की कार्य योजना (सम्भाग स्तरीय) बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश निरीक्षक आत्मानन्द सिंह रहें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमे अपने विद्यालयो की शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखनी होगी। हमे अपना कार्य व्यवहार व अच्छा प्रचार करके टीम भावना से कार्य को गति प्रदान करनी होगी। बच्चों के साथ शिक्षक उनकी उम्र में ढ़लकर उनके समकक्ष होकर शिक्षण कार्य करें तो वह शिक्षण पद्घति अत्यन्त प्रभावी होगी। प्रत्येक प्रधानाचार्य कक्षा शिक्षण अवश्य करें। ताकि उन पर राष्ट्र के प्रति सेवाभाव पैदा हो सके।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र गोविन्द त्रिपाठी को आईआईटी ईडब्ल्यूएस रैक 560वीं में चयनित होने पर उसे चेक एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र ने आए हुए अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया। मुख्य अतिथि सहित एवं अन्य अतिथियों का बैज अलंकरण श्रीफल एवं शाल भेट विद्यालय के सर्व व्यवस्था प्रमुख आचार्य रामप्रकाश गुप्त ने किया। इस अवसर पर सम्भाग निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के डायरेक्टर डॉ.अंगद सिंह तथा कानपुर प्रान्त के सेवा प्रमुख कैलाश सिंह आदि रहें। कार्य योजना की प्रस्ताविकी सम्भाग निरीक्षक मान सिंह निराला द्वारा प्रस्तुत की गई। इस बैठक में कानपुर सम्भाग से आए हुए सभी प्रधानाचार्य ने अपना-अपना परिचय एवं विद्यालय वृत्त रखा तथा विद्यालय के कुशल संचालन हेतु प्रदेश निरीक्षक द्वारा कई निर्देश दिए गए। संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया ने वन्दना कार्यक्रम संपन्न कराया गया एवं संचालन आचार्य बलराम सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ योजना बैठक संपन्न हुई। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें