ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुर48 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्य शुरू

48 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्य शुरू

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास खंड क्षेत्र की 48 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्य शुरू कराकर आठ सौ मजदूरों को रोजगार मुहैय्या कराया गया...

48 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्य शुरू
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरTue, 21 Apr 2020 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास खंड क्षेत्र की 48 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्य शुरू कराकर आठ सौ मजदूरों को रोजगार मुहैय्या कराया गया है।

मनरेगा के एपीओ जीतेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मजदूरों को गांव में ही रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से ब्लाक की 48 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य शुरू कराए गए हैं। एपीओ मनरेगा ने बताया कि ग्राम पचायत बड़ागांव में बंधी, टेढ़ा में खेत-तालाब, छानी खुर्द, चंद्रपुरवा, कुंडौरा, मवईजार, बंडा, बिरखेरा, भौरा, कैथी, कलौलीतीर, खड़ेहीजार में आवास निर्माण में मनरेगा मजदूर लगाए गए हैं। इसी तरह कुंडौरा, खड़ेहीजार, उजनेड़ी में नाला खुदाई कार्य शुरू कराया गया है। इसी तरह बिरखेरा में तालाब, सुरौली बुजुर्ग, कलौलीतीर में बंधी निर्माण कार्य शुरू कराए गए हैं।

एपीओ ने बताया कि इन कार्यों में 800 मजदूरों को लगाया गया है। जल्द ही अन्य जगहों पर कार्य शुरू कराकर मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्यों में सामाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती के साथ कराया जा रहा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें