हमीरपुर में महिलाओं ने दी आत्मदाह की धमकी, अतिक्रमण हटाए बगैर लौटी
Hamirpur News - पाथामाई तालाब में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम को महिलाओं ने आत्मदाह की धमकी दी। इस पर टीम बैरंग लौट गई। नगर पंचायत तालाब के सुंदरीकरण और पाथवे निर्माण की तैयारी कर रही है, लेकिन अतिक्रमण के कारण...
शिकायत के बाद पाथामाई तालाब में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम एवं पुलिस बल को महिलाओं द्वारा आत्मदाह करने की धमकी देने पर बैकफुट में आना पड़ा और टीम चेतावनी देकर बैरंग लौट गई। नगर पंचायत पाथामाई तालाब के सुंदरीकरण एवं पाथवे निर्माण की तैयारी कर रही है। तालाब के पार में कुछ लोगों ने रिहायशी मकान बना रखे हैं। नगर पंचायत ने करीब एक दर्जन लोगों को नोटिस देकर तालाब की पार को खाली करने को कहा था लेकिन किसी ने जगह खाली नहीं की। शनिवार को समाधान में आए नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार, कानूनगो छोटेलाल वर्मा, राजस्व लेखपाल अशोक कुमार व महेंद्र कुमार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य व एसआई मनीष पटेल आदि को साथ लेकर तालाब में पहुंचे और अन्य लोगों के बजाय मुन्ना यादव का मकान ढहाने के लिए बुलडोजर मौके पर बुला लिया।
बुल्डोजर को सामने देखकर मुन्ना यादव के परिवार की महिलाएं सामने आ गई और बच्चों सहित बुल्डोजर के सामने आत्मदाह कर लेने की धमकी देने लगी। इससे राजस्व एवं पुलिस टीम के हाथ पैर फूल गए। टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों से वार्ता के बाद टीम बैरंग लौट गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि रमेश, अशोक, मुन्ना यादव, शंकर यादव, गोपी यादव, कैलाश, संजय, संतोष, शिवरतन, प्रेम यादव, कमलेश सोनकर, रमेश सोनकर आदि को नोटिस दी गई थी। पाथामाई तालाब में सुंदरीकरण और पाथवे का निर्माण किया जाना है। इसी के दृष्टिगत टीम मौके पर पहुंची थी। यहां की वस्तुस्थिति को देखकर मुन्ना यादव को निर्माण न करने की हिदायत दी गई है और मामले को उच्च अधिकारियों से अवगत कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।