Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsWomen Threaten Self-Immolation as Revenue Team Attempts to Remove Encroachment at Pathamai Pond

हमीरपुर में महिलाओं ने दी आत्मदाह की धमकी, अतिक्रमण हटाए बगैर लौटी

Hamirpur News - पाथामाई तालाब में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम को महिलाओं ने आत्मदाह की धमकी दी। इस पर टीम बैरंग लौट गई। नगर पंचायत तालाब के सुंदरीकरण और पाथवे निर्माण की तैयारी कर रही है, लेकिन अतिक्रमण के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 28 Dec 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

शिकायत के बाद पाथामाई तालाब में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम एवं पुलिस बल को महिलाओं द्वारा आत्मदाह करने की धमकी देने पर बैकफुट में आना पड़ा और टीम चेतावनी देकर बैरंग लौट गई। नगर पंचायत पाथामाई तालाब के सुंदरीकरण एवं पाथवे निर्माण की तैयारी कर रही है। तालाब के पार में कुछ लोगों ने रिहायशी मकान बना रखे हैं। नगर पंचायत ने करीब एक दर्जन लोगों को नोटिस देकर तालाब की पार को खाली करने को कहा था लेकिन किसी ने जगह खाली नहीं की। शनिवार को समाधान में आए नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार, कानूनगो छोटेलाल वर्मा, राजस्व लेखपाल अशोक कुमार व महेंद्र कुमार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य व एसआई मनीष पटेल आदि को साथ लेकर तालाब में पहुंचे और अन्य लोगों के बजाय मुन्ना यादव का मकान ढहाने के लिए बुलडोजर मौके पर बुला लिया।

बुल्डोजर को सामने देखकर मुन्ना यादव के परिवार की महिलाएं सामने आ गई और बच्चों सहित बुल्डोजर के सामने आत्मदाह कर लेने की धमकी देने लगी। इससे राजस्व एवं पुलिस टीम के हाथ पैर फूल गए। टीम ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों से वार्ता के बाद टीम बैरंग लौट गई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि रमेश, अशोक, मुन्ना यादव, शंकर यादव, गोपी यादव, कैलाश, संजय, संतोष, शिवरतन, प्रेम यादव, कमलेश सोनकर, रमेश सोनकर आदि को नोटिस दी गई थी। पाथामाई तालाब में सुंदरीकरण और पाथवे का निर्माण किया जाना है। इसी के दृष्टिगत टीम मौके पर पहुंची थी। यहां की वस्तुस्थिति को देखकर मुन्ना यादव को निर्माण न करने की हिदायत दी गई है और मामले को उच्च अधिकारियों से अवगत कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें