ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरनकदी और सोने के जेवर उड़ाने वाली महिलाएं गिरफ्तार

नकदी और सोने के जेवर उड़ाने वाली महिलाएं गिरफ्तार

हमीरपुर। संवाददाता चलती बस में नकदी और जेवर का पर्स उड़ाने वाली तीन महिलाओं

नकदी और सोने के जेवर उड़ाने वाली महिलाएं गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरWed, 26 May 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

हमीरपुर। संवाददाता

चलती बस में नकदी और जेवर का पर्स उड़ाने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया है। तीनों महिलाएं कानपुर निवासी हैं।

24 मई को महोबा जनपद के थाना खन्ना के ग्योड़ी गांव निवासी रामनरेश सिंह अपनी बहन सपना को कानपुर से लेकर रोडवेज बस से आ रहे थे। तभी चलती बस में इनकी बहन का पर्स चोरी हो गया था, जिसमें 14000 रुपए नकद, सोने की झुमकी वजन करीब 9 ग्राम व मंगलसूत्र वजन करीब 6 ग्राम था।

रोडवेज बस स्टैंड हमीरपुर पहुंचने पर सपना को चोरी होने की भनक लगी। जिस पर उसने वहां पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों से शिकायत की। शक के आधार पर बस से उतर रही तीन महिलाओं की तलाशी ली तो उसके पास से चोरी गया सभी सामान बरामद हो गया। रामनरेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया। कोतवाल एमके शुक्ला ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं चांदनी (20) पुत्री बाबू, सपना(35) पत्नी विकास उपाध्याय और राखी (25) पत्नी सोना हैं। तीनों घंटाघर स्टेशन कानपुर के पास स्थित झुग्गी की रहने वाली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें