ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरकांशीराम कॉलोनी में तीन दिन से जल संकट

कांशीराम कॉलोनी में तीन दिन से जल संकट

नगर के मराठीपुरा स्थित कांशीराम कॉलोनी में लगा नलकूप तीन दिनों से खराब हो जाने से लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। यहां लगे हैण्डपंप लोगों के लिए बेकार साबित हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर यहां के...

कांशीराम कॉलोनी में तीन दिन से जल संकट
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरWed, 24 Jun 2020 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मराठीपुरा स्थित कांशीराम कॉलोनी में लगा नलकूप तीन दिनों से खराब हो जाने से लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। यहां लगे हैण्डपंप लोगों के लिए बेकार साबित हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर यहां के निवासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप नलकूप अविलंब ठीक कराने की मांग की है। नगर के मराठीपुरा स्थित कांशीराम आवास कॉलोनी में लगा नलकूप शनिवार को अचानक खराब हो गया था, जिससे यहां की कॉलोनियों में पानी पहुंचना बंद हो गया, जिससे लोगों को पानी की किल्लत उत्पन्न हो गई। कॉलोनी परिसर में लगे हुए दो हैण्डपंप लोगों के लिए बेकार साबित हो रहे हैं क्योंकि उनमें कुछ देर तो पानी निकलता है, उसके बाद पानी निकलना बंद हो जाता है। जिसके चलते यहां के निवासी दूरदराज से पानी लाकर अपना काम चलाने को मजबूर हैं। इस समस्या को लेकर यहां के निवासियों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप खराब नलकूप को अविलंब ठीक कराने की मांग की है ताकि लोगों को पानी नसीब हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें