Viral Video Exposes Negligence and Abuse at Maundha CHC मौदहा सीएचसी...बिसातखाना है क्या, चूड़ी मिलती हैं इधर, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsViral Video Exposes Negligence and Abuse at Maundha CHC

मौदहा सीएचसी...बिसातखाना है क्या, चूड़ी मिलती हैं इधर

Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। ...बिसातखाना है क्या, चूड़ी मिलती हैं इधर, ये हाल है, इधर का।

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 8 Sep 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
मौदहा सीएचसी...बिसातखाना है क्या, चूड़ी मिलती हैं इधर

हमीरपुर, संवाददाता। ...बिसातखाना है क्या, चूड़ी मिलती हैं इधर, ये हाल है, इधर का। सोशल मीडिया में मौदहा सीएचसी के बाहर खड़ी एक बीमार युवती ने तीन मिनट का वीडियो बनाकर इलाज के नाम पर लापरवाही और मरीजों से दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए वायरल किया है। वीडियो में युवती कई बार फफक कर रोती है। हालांकि आपका आपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों को बाहर की दवा लिखने का चलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं डॉक्टरों और स्टाफ के व्यवहार ने भी मरीजों को कुपित कर रखा है।

एक ऐसा ही वीडियो मौदहा सीएचसी का सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीमार युवती ने बाहर की दवाएं लिखने और इलाज के नाम पर हीलाहवाली का आरोप लगाया है। मौदहा सीएचसी के गेट पर खड़ी युवती वीडियो में कहती है कि वह एक घंटे से सीएचसी में लेटी है। उसके सिर पर पेन हो रहा है उसे बहुत ज्यादा वीकनेस महसूस हो रही है। डॉक्टर ने उसे बाहर का पर्चा लिखा है। गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है। पैसे के बिना इलाज नहीं होगा, फिर सरकारी अस्पताल किस काम का। सरकार इन्हें पैसा भेज रही है। ये लोग जेब भर रहे हैं। धंधा बनाए हैं। युवती कहती है कि उसने पर्ची मांगी तो डस्टबिन में फेंक दी। डॉक्टर फेस टू फेस बात नहीं कर रहे हैं। इंजेक्शन लिख रहे हैं, लेकिन इंजेक्शन नहीं है। तो क्या मिलता है यहां पर, बिसातखाना है, चूड़ी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।