ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरसामूहिक हत्याकाण्ड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सामूहिक हत्याकाण्ड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मौदहा कस्बे में 10 मई की रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाशें मिली थी। पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक के भतीजे और किराएदार को गिरफ्तार कर सामूहिक हत्याकाण्ड का खुलासा कर इतिश्री कर दी थी। मगर...

सामूहिक हत्याकाण्ड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरThu, 14 Sep 2017 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मौदहा कस्बे में 10 मई की रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाशें मिली थी। पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक के भतीजे और किराएदार को गिरफ्तार कर सामूहिक हत्याकाण्ड का खुलासा कर इतिश्री कर दी थी। मगर मौजूदा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने विवेचना में कई खामियां पकड़ने के बाद स्पेशल टीम गठित कर इसकी जांच कराई। जिसमें दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मृतक के भतीजे को इस बड़ी घटना में फर्जी तरीके से फंसाने की कहानी का खुलासा हो गया। मौदहा कोतवाली के पासुन गांव निवासी कृष्णपाल सिंह का पूरा परिवार मौदहा कस्बे में कजियाना मोहल्ले में निजी मकान में रहता है। 10 मई की रात आंधी के दौरान अचानक कृष्णपाल सिंह के मकान से उठी सड़ांध से मोहल्ला बेचैन हो गया। पड़ोसियों ने घर में झांका तो रौंगटे खड़े हो गए। घर के निचले तल में कृष्णपाल सिंह और प्रथम तल में उसकी पत्नी कुसमा (61), पुत्री रानी (40), नातिन रामलली (20) और इसकी चार माह की पुत्री की लाशें मिली थी। लाशें कई दिन पुरानी थी। जिसकी वजह से तेज हवा के साथ पूरे मोहल्ले में सड़ांध फैल गई थी। कुछ दिन की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने रानी के पुत्र की तहरीर के बाद कृष्णपाल सिंह के भतीजे जुगुल किशोर और किराएदार पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था। मगर जल्दबादी में पुलिस ने इस घटना का खुलासा तो किया, लेकिन जुगुल किशोर निर्दोष होते हुए भी जेल पहुंच गया। तीन का गला घोंटा, वृद्धा को दीवार से पटका, मासूम भूख-प्यास से मरी एसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि घटना से दो दिन पूर्व पुष्पेंद्र, कामता उर्फ अजय सिंह और मूलचंद्र उर्फ मुलुआ ने कृष्णपाल सिंह के घर में बैठकर शराब पी। इन तीनों का इरादा कृष्णपाल सिंह के घर पर लूटपाट का था। नशे की हालत में सबसे पहले कृष्णपाल सिंह की गला घोंटकर हत्या की। उसके बाद पुष्पेंद्र ने प्रथम तल में मौजूद कृष्णपाल की पुत्री रानी और उसकी पुत्री रामलली के गला घोंटे और वृद्धा कुसमा को दीवार से पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। तीनों महिलाओं की हत्या के बाद इन्होंने चार माह की दुधमुंही बच्ची को वहीं छोड़ दिया। जिसकी भूख-प्यास और गर्मी की वजह से मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों ने रानी के कमरे की तलाशी ली। अलमारी को तोड़ा तो उसमें सोने की चेन, चांदी के जेवर और 5400 रुपए नकद निकाल लिए। रानी के तीन मोबाइल फोन, बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड भी अपने साथ ले गए। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने रानी के मोबाइल, एटीएम कार्ड और इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की पासबुक बरामद की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें