ट्रक ने पेट्रोलिंग कार और कोबरा बाइक में मारी टक्कर, दारोगा सहित चार पुलिस कर्मी घायल
0 देर रात कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर बड़ा चौराहा के निकट हुआ हादसा 0 दो पुलिस कर्मी प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में कानपुर रेफर फोटो- 22 एचएमपी...

मौदहा (हमीरपुर), संवाददाता। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर रविवार को तड़के बड़ा चौराहा पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस की पेट्रोलिंग कार व कोबरा बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिनमें से दो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है।
रविवार को तड़के दो बजे बड़ा चौराहा के पास थाने की सेकेंड मोबाइल कार और कोबरा मोबाइल बाइक गश्त पर थी। इसी दौरान सुमेरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार और बाइक दोनों में टक्कर मार दी, जिसमें कार में बैठे दारोगा टीएन पांडे, हेड कांस्टेबल सतेंद्र पांडे, शैलेंद्र यादव तथा कांस्टेबल मुकेश कुशवाहा घायल हो गए और दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। एक प्राइवेट कार भी ट्रक की टक्कर लगने से क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के बाद घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। हेड कांस्टेबल शैलेंद्र के दोनों पैरों में फ्रैक्चर व सतेंद्र पांडे के सिर के बाई तरफ चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में एएसपी मायाराम वर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान हादसा हुआ है। टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि दारोगा टीएन पांडेय की तहरीर के आधार पर धारा 307, 427 आईपीसी के तहत ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है।
