ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरट्रक की टक्कर से ट्रॉली पलटी, कई घायल

ट्रक की टक्कर से ट्रॉली पलटी, कई घायल

बुधवार की रात नेशनल हाईवे में नरायनपुर गांव के समीप हुई दो अलग-अलग घटनाओं में ट्राली पलटने तथा बाइक में मवेशी के टकरा जाने से सोलह लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

ट्रक की टक्कर से ट्रॉली पलटी, कई घायल
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरThu, 31 Jan 2019 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार की रात नेशनल हाईवे में नरायनपुर गांव के समीप हुई दो अलग-अलग घटनाओं में ट्राली पलटने तथा बाइक में मवेशी के टकरा जाने से सोलह लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर दो महिलाओं सहित तीन को कानपुर रेफर किया गया है। वहीं सजेती थानाक्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए।

बांदा जनपद के देहात कोतवाली के जमालपुर गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर थानाक्षेत्र के नरायनपुर में दहिनारा कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। रात 10 बजे जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली गांव किनारे हाइवे में आकर रुकी वैसे ही तेज रफ्तार ट्रक ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्राली सड़क में ही पलट गई। ट्राली पलटने से चीख-पुकार मच गई और ट्राली में सवार महिलाओं-बच्चों सहित 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से ट्राली के नीचे दबी ममता (45), शांती (45), उर्मिला (54), कमला (50), बुद्धविलास (30), अमृता (10), कांती (55), नीतू (25), संता (35), रामसखी (35), फूलमती (45), पिंकी (10), रामबेटी (35) निवासीगण जमालपुर देहात कोतवाली बांदा को बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर ममता, उर्मिला को कानपुर रेफर किया गया। सभी लोग नरायनपुर गांव निवासी रामगोपाल साहू के यहां दहिनारा कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। कार्यक्रम गुरुवार को दिन में प्रस्तावित था। इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

दूसरी घटना इसी गांव में कुछ देर बात हुई। बिवांर निवासी कृष्णा (80) अपने पुत्र नन्दकिशोर एवं भतीजे संतोष कुमार के साथ कुरारा से वापस लौटकर बाइक से बिवांर जा रहे थे। रात 10.15 बजे नरायनपुर गांव में तेज रफ्तार स्कार्पियों ने सड़क में घूम रही अन्ना गाय को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में गाय बाइक सवारों के ऊपर जा गिरी। जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने पर कृष्णा को कानपुर रेफर किया गया है। कृष्णा के पुत्र नंदकिशोर ने बताया कि हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं एक अन्य मार्ग दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। मौदहा कस्बा निवासी शबनम परवीन (46) पत्नी परवेज अहमद इसका पुत्र हारुन (22), अकबरी बेगम (62) पत्नी छिद्दू खां, छिद्दू खां (71) किसी काम से घाटमपुर गए थे। जहां से वापस लौटते समय अज्योरी गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। चारों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें