Tragic Truck and Dumper Collision on Kanpur-Sagar Highway Leaves One Driver Dead हमीरपुर में डंपर और ट्रक भिड़े, एक चालक जिंदा जला, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Truck and Dumper Collision on Kanpur-Sagar Highway Leaves One Driver Dead

हमीरपुर में डंपर और ट्रक भिड़े, एक चालक जिंदा जला

Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात ट्रक और डंपर की भीषण भिड़ंत हुई। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें चालक जिंदा जल गया। हादसे के बाद डंपर चालक और खलासी भाग गए। हादसे के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSun, 29 Dec 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में डंपर और ट्रक भिड़े, एक चालक जिंदा जला

भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर), संवाददाता। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात भरुआ सुमेरपुर गल्ला मंडी के सामने ट्रक और डंपर की भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनों में भीषण आग लग गई। इस दौरान ट्रक में बैठा चालक जिंदा जल गया, इसमें और लोगों के फंसे होने की आशंका है। जबकि डंपर चालक और खलासी को प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके से भागते हुए देखा। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

सुमेरपुर गल्ला मंडी के ठीक सामने पेट्रोल पंप के पास कबरई से गिट्टी लेकर जा रहे डंपर की सामने से आ रहे लोड ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा करीब रात सवा आठ बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि पल भर में दोनों वाहन आग का गोला बन गए। ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी अंदर ही फंस गए, जबकि डंपर के चालक और खलासी को लोगों ने मौके से भागते हुए देखा। दोनों वाहनों के टायर धमाके से फटने लगे जिससे दहशत फैल गई। बोरे लदे ट्रक का नंबर कानपुर जनपद का बताया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और मशक्कत के बाद आग बुझाई। पुलिस के अनुसार ट्रक के अंदर एक जला शव मिला है, मलबे में और शव हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।