Tragic Death of Farmer in Jalalpur Village Due to Snake Bite हमीरपुर में सांप के डंसने से पांच बच्चों के पिता की मौत, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTragic Death of Farmer in Jalalpur Village Due to Snake Bite

हमीरपुर में सांप के डंसने से पांच बच्चों के पिता की मौत

Hamirpur News - हमीरपुर के जलालपुर थानाक्षेत्र के बरखेड़ा गांव में एक किसान की सांप के डंसने से मौत हो गई। 47 वर्षीय खूबचंद्र प्रजापति की चार बच्चों और पत्नी के साथ परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 19 Sep 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में सांप के डंसने से पांच बच्चों के पिता की मौत

हमीरपुर, संवाददाता। जलालपुर थानाक्षेत्र के बरखेड़ा गांव में गुरुवार की देर रात सांप के डंसने से पांच बच्चों के पिता की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने परिवार की माली हालत को देखते हुए प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। बरखेड़ा गांव निवासी 47 वर्षीय किसान खूबचंद्र प्रजापति गुरुवार की रात करीब 11 बजे खाना खाकर घर में लेटे थे। तभी अचानक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल हमीरपुर भागे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद खूबचंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र रोहित ने बताया कि पिता के नाम तीन बीघा जमीन है।

परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह ईंट-भट्ठे पर मजदूरी भी करते थे। अब उनके जाने से परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। मृतक अपने पीछे 45 वर्षीय पत्नी माया देवी और पांच बच्चों को छोड़ गया हैं। बड़ी पुत्री कस्तूरी का विवाह तीन वर्ष पूर्व हो चुका है। घर में 18 वर्षीय पुत्र रोहित, 17 वर्षीय पुत्री बउवा 14 वर्षीय पुत्री पार्वती और 10 वर्षीय पुत्र चिंटू हैं। घटना की सूचना परिजनों ने जलालपुर थाना पुलिस को भी दी है। परिवार की माली हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।