हमीरपुर में सागर हाईवे पर राहगीर को डंपर ने रौंदा
हमीरपुर में कानपुर-सागर हाईवे पर सुमेरपुर कस्बे में एक तेज रफ्तार डंपर ने पैदल चल रहे युवक चिंगीलाल को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...
हमीरपुर। कानपुर-सागर हाईवे पर सुमेरपुर कस्बे में श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास पैदल जा रहे राहगीर को तेज रफ्तार डंपर रौंदते हुए निकल गया। हादसे में युवक के शरीर के चीथड़े हो गए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक निवासी 35 वर्षीय चिंगीलाल अनुरागी बाजार से घर की ओर पैदल जा रहा था। तभी रात करीब पौने दस बजे श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर उसे रौंदते हुए निकल गया। जिससे उसके शरीर के चीथड़े हो गए। हादसे की वजह से कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। चिंगीलाल मजदूरी करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।