कोरोना से तीन मौत, 95 नए संक्रमित मिले
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की...
हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या मंगलवार को सौ के नीचे रही। कुल 95 नए केस मिले हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा एक हजार के पार चला गया है। जबकि कल से लेकर आज शाम तक कोरोना की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 21 साल की युवती से लेकर 51 साल का अधेड़ है। जबकि एक 34 साल की महिला ने भी कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि 77 लोग आज विभिन्न अस्पतालों से कोरोना को हराकर अपने घर लौट गए। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे, जो होम आइसोलेशन पर थे। कोरोना को मात देने वालों में 80 साल के बुजुर्ग से लेकर एक साल के दुधमुंहे बच्चे तक शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मची रखी है। बड़ी तादाद में लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। मंगलवार को जिले में कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई। अफसोस इस बात का कि मरने वालों की उम्र ज्यादा नहीं थी। मौदहा कस्बा निवासी 21 साल की सानिया परवीन नाम की युवती ने कोरोना की वजह से अस्पताल में दम तोड़ दिया। हमीरपुर के आदर्श नगर सड़ी गली बंगाली मोहल्ला निवासी आंचल दीक्षित (34) की भी कोरोना की वजह से मौत हो गई। जबकि थाना कुरारा के बचरौली गांव निवासी छोटे (51) की भी कोरोना की वजह से मौत हो गई।
दुधमुंहे और 80 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को हराया
बढ़ते संक्रमण और मौतों के आंकड़ों के बीच मंगलवार को एक सुखद खबर भी आई। कोरोना की चपेट में आकर इलाज कराने वाले 77 मरीजों को आज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें से कई मरीज होम आइसोलेशन पर थे, जो घर पर रहते हुए कोरोना को हराने में सफल हुए। कोरोना को हराने वालों में 80 साल के बुजुर्ग भगवती प्रसाद की हैलट कानपुर और 80 साल के पन्नालाल की बांदा मेडिकल कॉलेज से छुट्टी हुई है। जबकि एक साल के विभू, 7 साल के विक्रमादित्य, 10 साल की अरुणिमा, 5 साल के उत्कर्ष का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। 7 साल के कृष्णा की राजाराम हॉस्पिटल झांसी, एक साल के हरदयाल की जीटीबी हॉस्पिटल कानपुर, एक साल की बच्ची रानी और एक साल के पवन कुमार की हैलट अस्पताल से छुट्टी हुई है।
