हमीरपुर। हिन्दुस्तान संवाद
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निवोजित कौशल विकास योजना के तहत सुमेरपुर में तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। चाइल्ड फ्यूचर इंस्टीट्यूट में आरपीएल प्रोजेक्ट के अंतर्गत डेयरी फार्मिंग व नर्सरी प्रशिक्षण तीन दिवसीय किया गया। प्रशिक्षण में 50 प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।
उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता और नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय सदस्य कुंवर विवेक पाल ने किया। प्रशिक्षण के प्रारंभ के पहले प्रशिक्षुओं को ड्रेस व डायरी पेन दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रविंद्र ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर निहा तिवारी, सेंटर हेड आनंद कश्यप ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वह इस प्रशिक्षण का लाभ अपने आने वाले जीवन में करेंगे तथा अपने जीवन को उन्नत बनाने का प्रयास करेंगे। भाजपा के जिलामंत्री संतराम गुप्ता, रोहित शिवहर, सेंटर हेड राजेश सिंह, चाइल्ड फ्यूचर डायरेक्टर आनंद कश्यप, कैरियर काउंसलर प्रदीप, नेहा तिवारी, कुलदीप पाल, रविंद्र आदि लोग मौजूद रहे।