Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

चोरों ने हजारों के गहने व नगदी चुराए

बिवांर, संवाददाता। अज्ञात चोर रात को एक गांव के मकान के अंदर घुसकर

हिन्दुस्तान, हमीरपुर
Sun, 4 Aug 2024, 06:15:PM
अगला लेख

बिवांर, संवाददाता।

अज्ञात चोर रात को एक गांव के मकान के अंदर घुसकर हजारों के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पार कर ले गए। मकान मालिक ने गांव के युवक पर चोरी का शक जाहिर करते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिवांर थाना के भरसवां गांव के रामकिशोर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार रात 9:00 बजे की करीब खाना खाकर सपरिवार सो गए। रात 1:30 बजे के करीब अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर रसोई घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। रसोई घर में रखे सूटकेस का ताला तोड़कर हजारों के सोने-चांदी की जेवरात व 4 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। सुबह रसोई घर के दरवाजे का ताला टूटा देखकर परिजनों को चोरी हो जाने की जानकारी हुई। परिजनों के देखने पर सूटकेस का ताला टूटा पाकर निरीक्षण किए जाने पर जेवरात व नगदी गायब मिली। मकान मालिक ने गांव के युवक पर चोरी का शक जाहिर करते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

ऐप पर पढ़ें
Hamirpur NewsHamirpur Latest NewsUttar Pradesh NewsUttar Pradesh Latest NewsCrime News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन