ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरअफसरों के यहां सफाई कर्मी संबद्ध, गांवों में गंदगी

अफसरों के यहां सफाई कर्मी संबद्ध, गांवों में गंदगी

सफाई कर्मचारी के ऑफिसों संबद्ध होने से उनकी तैनाती वाले गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एडीओ पंचायत मनफूल पाल ने बताया ब्लाक में 38 ग्राम पंचायत, बीस राजस्व गांव हैं। जिनमें 97 सफाई कर्मी तैनात...

अफसरों के यहां सफाई कर्मी संबद्ध, गांवों में गंदगी
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरThu, 23 Jul 2020 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

सफाई कर्मचारी के ऑफिसों संबद्ध होने से उनकी तैनाती वाले गांवों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एडीओ पंचायत मनफूल पाल ने बताया ब्लाक में 38 ग्राम पंचायत, बीस राजस्व गांव हैं। जिनमें 97 सफाई कर्मी तैनात हैं। दो सफाई कर्मी सस्पेंड चल रहे हैं। 71 ड्यूटी ग्राम पंचायतों में और 7 सफाई कर्मी ब्लाक में संबद्ध है। 14 सफाई कर्मी बड़े अधिकारियों की सेवा मे लगे रहते हैं। इनके वेतन में भी किसी के पैरोल की जरूरत नहीं होती। ग्रामीण क्षेत्रों को साफ रखने के लिए सरकार ने प्रत्येक पंचायत में आबादी के हिसाब से सफाई कर्मी नियुक्त किए हैं। क्षेत्र के बेरी, लहरा, चकोठी, भौली, कनौटा, कण्डौर सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मी जिले के आला अधिकारियों की सेवा में लगे हुए हैं और इनके गांवों के लोगों को गंदगी और कीचड़ में दिन काटने पड़ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें