ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हमीरपुरमिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुमेरपुर बना चैम्पियन

मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुमेरपुर बना चैम्पियन

33वीं जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आज राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हो गया। चैम्पियनशिप विकास खंड स्तर पर सुमेरपुर व उपविजेता मुस्करा बना। जबकि एकल वर्ग प्राथमिक...

मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुमेरपुर बना चैम्पियन
हिन्दुस्तान टीम,हमीरपुरFri, 23 Nov 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

33वीं जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का आज राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हो गया। चैम्पियनशिप विकास खंड स्तर पर सुमेरपुर व उपविजेता मुस्करा बना। जबकि एकल वर्ग प्राथमिक स्तर बालक में कमलकिशोर व बालिका वर्ग में नंदनी को दी गई। जबकि पूर्व माध्यमिक स्तर बालक वर्ग में हरीकिशन व बालिका वर्ग में रश्मि को दी गई।

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के समापन अवसर पर बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेल से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं। जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। समापन समारोह में खंड शिक्षाधिकारी श्यामप्रकाश यादव, संतोष कुमार वर्मा, विनय कुमार विश्वकर्मा, व्यासदेव मौजूद रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रदर्शन किया। जिनका चयन जनपदीय प्रतियोगिता में हुआ वे मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके जनपद का नाम रोशन करेंगे।

व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सुमेरपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चुनकी डेरा के कमलकिशोर व बालिका वर्ग में कुरारा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुरारा की नंदनी को दी गई। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में मुस्करा विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेरा के छात्र हरीकिशन व बालिका वर्ग में मुस्करा विकास क्षेत्र के मसगांव की रश्मि को दी गई। विकास खंड स्तर पर चैम्यिपनशिप सुमेरपुर को मिली जबकि उपविजेता मुस्करा विकास क्षेत्र रहा। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन दिलीप सिंह गौतम, कैलाश प्रसाद सोनी, निर्णायक मंडल में गुरुतेज प्रताप सिंह, गुलजारी लाल, नसीम अहमद, उमेश कुमार, अवधेश, कालका प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, अभिषेक अवस्थी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें