हमीरपुर में तीन दिन में गिरा पारा, सर्दी से कांपा जनजीवन
Hamirpur News - तीन दिन में मौसम में तेजी से बदलाव आया है। 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री था, जो अब 7.02 डिग्री पर पहुंच गया है। सर्द हवाओं के चलते लोग घरों में दुबक गए हैं। गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है और नगर...

तीन दिन के अंदर मौसम में जबरदस्त तरीके से बदलाव आया है। बीती 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर था और आज अचानक से घटकर 7.02 डिग्री पर पहुंचने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह से ही सर्द हवाएं बहती रही। इससे लोग घरों पर दुबकने को मजबूर हो गए। नगर पालिका ने अचानक से बढ़ी सर्दी को देखते हुए चौदह स्थानों पर अलाव का इंतजाम कराया है। सोमवार को मौसम में जबरदस्त बदलाव दिखाई दिया। बीती 20 दिसंबर से लगातार बदली होने की वजह से सर्दी गायब थी। दिन में भी लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था। इस बीच बूंदाबांदी हुई तो मौसम कुछ सर्द हुआ, लेकिन सोमवार को अचानक से ही सर्दी बढ़ गई। आज न्यूतम तापमान 7.02 और अधिकतम 14.02 डिग्री रिकार्ड किया गया है। सर्दी की वजह से शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और लोग घरों में दुबक गए।
गरम कपड़ों के कारोबार भी खुश
कई दिनों से ग्राहकों की बांट जो रहे गरम कपड़े बेचने वाले फुटपाथी दुकानदारों की दुकानों में आज भीड़ दिखाई दी। लोग सर्दी से बचाव के लिए जैकेट और स्वेटर खरीदते रहे। इससे दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है।
पालिका ने चौदह जगह लगवाए अलाव
सर्दी बढ़ते ही नगर पालिका ने सोमवार की शाम को पांच से बढ़ाकर कुल चौदह स्थानों पर अलाव के इंतजाम कराए हैं। चेयरमैन कुलदीप निषाद ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थानों, हाईवे में आग के अलाव के इंतजाम कराए गए हैं ताकि राहगीरों और मुसाफिरों को सर्दी से राहत मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।