Severe Weather Disrupts Power Supply and Recovery Efforts in Hamirpur हमीरपुर में 33 केवी लाइन के इंसुलेटर बर्स्ट, सात घंटे बत्ती ठप, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsSevere Weather Disrupts Power Supply and Recovery Efforts in Hamirpur

हमीरपुर में 33 केवी लाइन के इंसुलेटर बर्स्ट, सात घंटे बत्ती ठप

Hamirpur News - मौसम की खराबी से बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। ओटीएस योजना के तहत बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे सप्लाई में रुकावट आ रही है। हाल ही में 33 केवी लाइन के इंसुलेटर बर्स्ट होने से 7 घंटे तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 30 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में 33 केवी लाइन के इंसुलेटर बर्स्ट, सात घंटे बत्ती ठप

मौसम की खराबी ने बिजली व्यवस्था को बेपटरी कर दिया है। ओटीएस की वजह से बिजली विभाग की टीमें बकाएदारों के कनेक्शन काटने में जुटी हुई हैं। इसके चलते भी बार-बार सप्लाई बाधित हो रही है। दूसरी तरफ सोमवार को तड़के चार बजे सदर कोतवाली के सूरज इलाके से निकली 33 केवी लाइन के इंसुलेटर बर्स्ट होने की वजह से सात घंटे के लिए बिजली सप्लाई ठप हो गई। इसकी वजह से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो गई। सुबह की शिफ्ट में जलापूर्ति नहीं हुई। बकाया वसूली को लेकर बिजली विभाग इस वक्त सख्त रुख अपनाए हुए। हमीरपुर उपखंड में करीब 80 हजार के आसपास ऐसे बकाएदार है, जो ओटीएस योजना के पात्र हैं, मगर बकाया जमा करने के नाम पर उपभोक्ता भी मुंह छिपाए घूम रहे हैं। बमुश्किल विभागीय टीमें वसूली लक्ष्य पाने को लेकर अब गांव-गांव और कस्बे-कस्बे में भ्रमण कर कैंप लगा रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा बकाया वसूली की जा सकी और बकाएदारों को भी ओटीएस योजना का लाभ मिले। इसी के चलते दिन में कनेक्शन काटने की वजह से कई-कई बार बिजली सप्लाई को बाधित किया जा रहा है।

अचानक से खराब हुआ मौसम भी बिजली सप्लाई में बड़ी बाधा बनकर सामने आया है। पिछले दिनों सुमेरपुर से आई 33 केवी लाइन के इंसुलेटर अलग-अलग स्थानों में बर्स्ट हो गए थे, जिन्हें बदलकर सप्लाई को बहाल करने में नौ घंटे का लंबा वक्त लग गया था। सोमवार को भी यही हाल रहा। ओस की वजह से सूरजपुर में 33 केवी लाइन के तीन इंसुलेटर बर्स्ट हो गए। काफी देर की पेट्रोलिंग के बाद जब फाल्ट मिला तो ओस की वजह से बिजली कर्मियों का पोल पर चढ़ना मुश्किल हो गया। बाद में मुख्यालय से सीढ़ी भेजी गई, जिसके सहारे कर्मी पोल पर चढ़े ओर इंसुलेटर को बदला गया। तब कहीं सात घंटे बाद सुबह 11 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।

ओटीएस में कम वसूली देख अधीनस्थों को लगाई फटकार

एकमुश्त समाधान योजना के तहत ममना सब स्टेशन में लगे कैंप का अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने लक्ष्य के मुताबिक वसूली न होने पर अधीनस्थों को फटकार लगाई। कहा कि ओटीएस के तहत ज्यादा से ज्यादा बकाएदारों का बकाया जमा कराएं। जो बिल अदा नहीं करता है, उसका कनेक्शन काट दें। यदि कनेक्शन कटने के बाद कोई उसे चोरी-छिपे जोड़ता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। औचक निरीक्षण के दौरान कुल 28 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाने की जानकारी दी गई। यहां कैंप लगाकर 2.50 लाख बकाया की वसूली भी हुई। 15 बकाएदारों के ओटीएस के तहत बकाया जमा कराए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।